मुरादाबाद। भाजपा में नए नेतृत्व की घोषणा कर दी गई है। आकाश पाल को एक बार फिर मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आकाश पाल को जिले में संगठन को और मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी के लिए सक्रियता से कार्य करने के लिए दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनके अनुभव और संगठन पर पकड़ के चलते यह फैसला संगठन को और मजबूत करेगा।
https://royalbulletin.in/dirty-water-of-drains-stp-plant-personnel-dropped-directly-into-hindon-river/310442
वहीं, गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वे पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उनकी अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा, व्यापारियों के बीच गिरीश भंडूला की मजबूत पकड़ को भी उनके चयन का अहम आधार माना जा रहा है। गिरीश भंडूला को शहर विधायक रितेश गुप्ता का करीबी भी माना जाता है।
https://royalbulletin.in/namaz-video-arrested-without-permission-in-a-private-university-in-meerut-uttar-pradesh/310403
महानगर अध्यक्ष बनने के बाद गिरीश भंडूला ने शहर विधायक रितेश गुप्ता से मुलाकात की। वे गांधीनगर स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे और उन्हें बुके भेंट कर धन्यवाद दिया। इस दौरान विधायक रितेश गुप्ता ने गिरीश भंडूला को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इससे पहले महानगर अध्यक्ष रहे संजय शर्मा भी विधायक रितेश गुप्ता के करीबी माने जाते थे।
भाजपा के इस नए नेतृत्व से पार्टी को मुरादाबाद में संगठनात्मक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।