Sunday, April 13, 2025

महावीर जन्म कल्याणक रथयात्रा महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, नई मंडी की गलियों में गूंजी जयकार

 

मुजफ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चौड़ी गली नई मंडी मुजफ्फरनगर में  देवाधिदेव विश्वप्रभु श्री 1००8 महावीर भगवान का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री महावीर भगवान का जन्मकल्याणक रथयात्रा महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मंदिर जी आरंभ होकर नई मंडी के विभिन्न मार्गो से निकाली गई।

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट व मंत्री अशोक जैन ने बताया कि 1००8 श्री महावीर भगवान की शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकाली गई है, इस बार रथयात्रा महोत्सव में निग्रन्थ जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा मंदिर जी में 1००8 श्री महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव  व शोभायात्रा के उपलक्ष्य में बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, रथ यात्रा के पात्रों का चयन बोली के द्वारा किया गया, 1००8 श्री महावीर भगवान को लेकर रथ में बैठने का अवसर मनीष जैन शाहपुर वाले परिवार को प्राप्त हुआ तथा प्रभु के रथ सारथी बनने का सौभाग्य अक्षय फॉम हाऊस नई मंडी परिवार से अक्षय जैन को प्राप्त हुआ।

 

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

श्रीजी की रथ यात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस मंदिर में पहुंची, रथयात्रा के दौरान मार्ग पर सभी जैन परिवारों ने आरती की, मंदिर पहुचने पर भगवान का जलाभिषेक करते हुए गंधोदक वितरित किया गया तथा सभी ने महावीर भगवान की जय जयकार की। रथयात्रा में महिलाओं पुरषो व बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया और सभी नंगे पैर रथयात्रा में प्रभु के रथ के साथ साथ भजन व नृत्य किया।

यह भी पढ़ें :  बजिंदर सिंह मामला : रेप पीड़िता को धमकियां, पहचान उजागर कर रहे पादरी के समर्थक

 

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

 

कार्यक्रम की उपरांत सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था चंद्र कुमार जैन गुलशन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड परिवार की ओर से किया गया। रथ यात्रा महोत्सव में मुख्य रूप से  मुख्य अतिथि चंद्र कुमार जैन गुलशन केमिकल्स प्राइवेट लि. के मालिक रहे, समारोह गौरव राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता व हरेन्द्र मलिक सांसद, तथा समाजवादी नेता गौरव जैन, जिला प्रभारी आनंद प्रकाश व मंदिर अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट, अशोक जैन सराफ मंत्री, नवीन जैन कोषाध्यक्ष, राजकुमार जैन मंसूरपुर वाले, विमल जैन बैक वाले, नवीन जैन ,सुनील जैन, अभय जैन, अरविंद जैन, ऋषभ जैन, कवाल वाले, मुकेश जैन, मीनू खतौली वाले, अजय जैन, मुदित जैन, राजीव जैन मंसूरपुर वाले, वर्धमान जैन, सिद्धान्त जैन कवाल वाले, प्रदुमन जैन शास्त्री आदि काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, पुरुष उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय