Monday, March 17, 2025

Sunita Williams की वापसी के समय का हुआ एलान, NASA ने बताया कहां लैंड होगा SpaceX

नई दिल्ली। अंतरिक्ष में करीब नौ महीनों से फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विलमोर को वापस लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नासा ने इस मिशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और पुष्टि की है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को धरती पर सफलतापूर्वक लौटेंगे।

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

नासा के मुताबिक, दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौटेंगे। फ्लोरिडा तट पर उनके उतरने की उम्मीद जताई जा रही है। नासा ने बताया कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद करने की तैयारी के साथ ही वापसी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

नासा इस ऐतिहासिक वापसी की लाइव कवरेज भी करेगा। लाइव प्रसारण में अंतरिक्ष यान की हर गतिविधि को दिखाया जाएगा, जिसमें हैच बंद करने से लेकर धरती पर सुरक्षित लैंडिंग तक की प्रक्रिया शामिल होगी।

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर

इस मिशन में सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल से वापस लौटेंगे।

 

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून में स्पेसएक्स के स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते उनकी वापसी में बार-बार देरी हो रही थी। नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद अब उनकी सुरक्षित वापसी की तैयारी पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय