शामली। जिले के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के निपुण विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा की गई।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने बताया कि दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा 325 विद्यालयों का आकलन किया गया था, जिनमें से 191 विद्यालय निपुण घोषित हुए हैं। इस तरह जनपद का निपुण परिणाम 60% रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कम निपुण प्रतिशत वाले विद्यालयों में शैक्षिक सुधार के निर्देश दिए।
थानाभवन विकास क्षेत्र में 27 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीडीओ ने बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, शिक्षा चौपाल के जरिए जिले में उपस्थिति प्रतिशत बढ़ने पर संतोष जताया गया।
यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित
सीडीओ ने एमडीएम भुगतान की समीक्षा की और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अपार आईडी में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए सभी एसडीएम को पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला समन्वयक अमित चौहान, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी, सविता डबराल, विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।