Monday, April 21, 2025

शामली: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने लगाई फटकार, प्रगति में सुधार के दिए निर्देश

शामली। जिले के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित

सीडीओ ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिन विभागों की प्रगति खराब पाई गई, उन्हें कड़ी फटकार लगाई और जल्द सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाए रखने के लिए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर सीडीओ ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए। एनआरएलएम में क्रेडिट लिंकेज की स्थिति भी कमजोर रही, जिसे बेहतर करने की बात कही गई।

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया

अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जीएम डीआईसी, आबकारी, मंडी, गन्ना, खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए उनकी धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीडी डीआरडीए प्रेम चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र समेत जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और एसडीएम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  भाजपा-कांग्रेस की तरह सपा भी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी कभी नहीं हो सकती - मायावती
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय