नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के दादरी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार को उतर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के द्वारा किया गया। यह विद्यालय भवन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सौजन्य से तैयार किया गया है। इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीएमडी एंड प्रेसिडेंट एंड सीईओ शिगेकी इवामा, एडी बेसिक मेरठ मंडल दिनेश कुमार यादव, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट राज सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, डायट प्रवक्ता अर्चना पांडेय व धनराज सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी दादरी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख चंद्रभूषण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
https://royalbulletin.in/ekta-gupta-murder-commission-commission-for-kanpur-asked-for-arrogance-from-state-medico-legal-cell/311804
बेसिक शिक्षा मंत्री ने विद्यालय भवन का लोकार्पण के बाद छात्रों के द्वारा बनाए गए टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्रों से वार्ता की, प्रश्न पूछे और छात्रों के उत्तरों से प्रसन्न होकर उनको प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात होंडा इंडिया व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे विद्यालय भवन का भ्रमण करते हुए प्रत्येक कक्षा-कक्ष में होंडा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन किया। इस विद्यालय भवन की विशेषताएं बताते हुए प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर दादरी के प्रधानाध्यापक गजन भाटी ने विद्यालय की विशेषताएं बताईं तथा होंडा कपनी के अधिकारियों को छात्रों के लिए एक सुविधा संपन्न विद्यालय देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
https://royalbulletin.in/trains-will-be-easy-to-travel-to-lucknow-after-april-13/311813
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला मथुरापुर के आधुनिक व सुविधा संपन्न विद्यालय भवन का लोकार्पण एक विकसित सोच का सार्थक उदाहरण है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पवित्र कार्य के लिए किसी भी स्थान का पवित्र होना, साफ-सुथरा होना आवश्यक होता है, उसी प्रकार शिक्षा जैसे पवित्र कार्य के लिए सुंदर भवन, समुचित सुविधाओं से युक्त भवन का होना अति आवश्यक है और उसी के अंतर्गत आज मथुरापुर विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे योग्य शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में ही होते हैं जो अपने प्रयासों से समाज के भविष्य के लिए योग्य नागरिक तैयार करते हैं।