नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक बारात में खाना खाते समय हुई धक्का-मुक्की से आक्रोशित तीन लोगों ने उसका पीछा कर उसकी कार रूकवा ली तथा उसके साथ हथियार के बल पर मारपीट कर उसकी सोने की चेन तोड़ ली। पीड़ित के अनुसार ये लोग हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सौरव सोलंकी पुत्र तेजवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बुलंदशहर के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार रात को फलैदा गांव में उसके गांव से बारात आई थी, जिसमें वह तथा उनके दोस्त अतुल भाग लेने आए थे। बारात में खाना खाते समय उनके गांव के ही रहने वाले रितेश, नितेश तथा आसू से हल्की सी धक्का मुक्की हो गई। पीड़ित के अनुसार खाना खाने के बाद वह तथा उनका दोस्त वहां से बुलंदशहर स्थित अपने गांव दाउदपुर के लिए निकल गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह फलैदा गांव से बाहर निकले इसी बीच रितिक, नितेश और आशु ने सुनसान रास्ते पर उनकी कार का पीछा अपनी कार से की तथा उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इन लोगों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया तथा बंदूक के बल पर उसे कार से बाहर निकाला। उसके साथ मारपीट कर उसकी गले से सोने की डेढ़ तोले की चेन तोड़ ली। पीड़ित के अनुसार हवाई फायर करते हुए आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।