Thursday, April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले से सारा अली ‘शॉक्ड’, कहा- ‘हृदय विदारक’

मुंबई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह इस हृदय विदारक घटना से शॉक्ड हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह खूबसूरत वादियों में खड़ी नजर आईं। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “इस बर्बर क्रूरता और हृदय विदारक घटना से स्तब्ध और भयभीत हूं। पृथ्वी पर हमारे स्वर्ग के नाम से लोकप्रिय एक ऐसी जगह जो अत्यंत शांत और सुंदर है। हमले को लेकर आहत हूं। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं।“ सारा अली से पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल ने पोस्ट कर इस हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया। अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना करार देते हुए लिखा, “जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है।

“अभिनेता ने आगे कहा, “सोचिए कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर जाता है और कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह धर्म विशेष से है! ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। उन कायरों के लिए आइए रिकॉर्ड को फिर से ऑन करें, ”कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा।” वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है। ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। न्याय की जीत होनी चाहिए। आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया। नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे। अब हम चुप नहीं रहेंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय