Tuesday, April 29, 2025

ट्रोलर्स के शिकार हुए शरद केलकर

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक शरद केलकर की एक बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘सिंदूर तेरे नाम का’ (2005-2007), ‘सात फेरे’ (2005-2009),  ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ (2012-2013), ‘एजेंट राघव-क्राइम ब्रांच’ (2015-2016),  ‘रंगबाज फिर से’ (2019) ‘इंडियन पोलिस फोर्स (2024) और डॉक्‍टर्स’ (2024) जैसे टीवी शोज में शरद केलकर के काम को काफी पसंद किया गया।

साल 2004 में आई फिल्‍म ‘हलचल’ से फिल्‍मों में डेब्‍यू करने के बाद से अब तक शरद केलकर, ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ (2013) ‘हाउसफुल 4’ (2019) ‘तानाजी’ (2020) ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (2021) ‘चोर निकल के भागा’ (2023) ‘छत्रपति’ (2023) ‘श्रीकांत’ (2024) और ‘स्‍काई फोर्स’ (2025) जैसी तीन दर्जन से अधिक फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

शरद केलकर को एक डबिंग आर्टिस्‍ट  के तौर पर भी जाना जाता है। वह अब तक एक दर्जन हॉलीवुड फिल्‍मों के अलाव ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015), ‘बाहुबली 2: द कन्‍क्‍लूजन’ (2017) ‘गादलकोंडा गणेश’ (2022) ‘आदिपुरूष’ (2023) और ‘सालार पार्ट 1: सीसफायर’ (2023) जैसी  एक दर्जन से अधिक भारतीय फिल्‍मों के लिए प्रभास, वरूण तेजा, रामचरन और नानी जैसे साउथ सुपर स्‍टार्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।

[irp cats=”24”]

शरद के फैंस उनकी एक्टिंग को जितना पसंद करते हैं, उतनी ही उनकी दमदार आवाज भी उन्हें पसंद है।

शरद केलकर अब एक नए टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ (2025) में आर्य वर्धन के लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस शो की खास बात यह है कि इसमें वे पहली बार 19 साल की एक बच्ची निहारिका चौकसी से रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

शो के कंटेंट के अनुसार 19 साल की निहारिका की मां जल्‍दी से जल्‍दी उनकी शादी करवाना चाहती हैं लेकिन वो इतनी कम उम्र में शादी करना नहीं चाहती।

कहानी के दूसरे पहलू में शरद केलकर 46 साल के एक बेहद अमीर शख्स हैं और वो भी शादी नहीं करना चाहते हैं लेकिन बाद में बड़े ही ड्रे‍मेटिक अंदाज में  शरद और निहारिका की मुलाकात होती है और वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

फैंस को शो का कंटेंट और दोनों के बीच का एज गैप बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। हर तरफ इसकी जमकर आलोचना हो रही हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर शरद को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय