Tuesday, April 29, 2025

अवधेश प्रसाद ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले का क‍िया विरोध, सुरक्षा की मांग

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले पर सोमवार को विरोध जताया। उन्होंने कहा कि रामजी सुमन पर हमला कौन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार की जानकारी में है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने सरकार से कहा था कि इस तरह के जो भी संगठन और लोग हैं, उन्हें तत्काल रोका जाए।

 

मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद

[irp cats=”24”]

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें रोकने के बजाय बढ़ावा दे रही है। इतनी भीड़ में सड़क के किनारे सैकड़ों लोग टायर लिए खड़े रहकर इंतजार करते रहे कि रामजी लाल सुमन का काफिला कब आ रहा है। गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके गए। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब देश में हमारे 26 लोगों की हत्या करने वाले हमलावरों का सफाया करने की जरूरत है। आज उन हमलावरों के ऊपर हमला करने की जरूरत है। अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार रामजी लाल सुमन के साथ है।

 

बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल

 

देश के करोड़ों दलित और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानने वाले लोग आज रामजी लाल सुमन के साथ हैं। इसलिए मैं भारत सरकार से पुनः मांग करता हूं कि इस तरह की घटनाओं में हस्तक्षेप करे, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसके अलावा उन्होंने रामजी लाल सुमन की कड़ी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों और उकसाने वालों की जांच करते हुए उन्हें रोका जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव ने मांग की है कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएं, इस पर सरकार को अमल करना चाहिए।

 

 

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश में आतंकवादियों के बढ़ते इस तरह के कदमों को रोकने के लिए कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार को सुरक्षा में कहां चूक हुई है, उसे भी दुरुस्त करना चाह‍िए। इसके साथ सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। देश की सुरक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, समाजवादी पार्टी और पूरा देश उसके साथ है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में हमला हुआ था। जब उनका काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गाड़ियों पर टायर फेंके थे। जिसके बाद उनकी कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय