चंडीगढ़ । बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी शॉ आज सुबह फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के कैंप में पहुंची। पीके शॉ 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। इस संबंध में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन पीके शॉ को अभी छोड़ा नहीं गया है।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर ‘करारा प्रहार’ के लिए सेना को दी खुली छूट
शॉ बीएसएफ की 24वीं बटालियन फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में तैनात थे। 23 अप्रैल की सुबह किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे। यह खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे। इसी समय गर्मी के कारण पीके शॉ की तबीयत बिगड़ी और पेड़ के नीचे बैठ गए। पेड़ बॉर्डर पार था। तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और उनके हथियार भी छीन लिए।
लाॅरेंस बिश्नोई का पुलिस हिरासत में हुआ था इंटरव्यू , पुलिसकर्मियों का होगा पॉलिग्राफ टेस्ट
सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पाक रेंजरों ने बीएसएफ जवान को नहीं छोड़ा। जवान की पत्नी ने आज सुबह बीएसएफ के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात अधिकारियों के साथ मुलाकात की। वह सोमवार देररात चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। बीएसएफ के निर्देश पर जवान की पत्नी ने आज फिरोजपुर में भी मीडिया से बातचीत नहीं की।
ज़िप लाइन ऑपरेटर से पूछताछ कर रही NIA , लगा रहा था “अल्लाहु अकबर” का नारा
सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पाक रेंजरों ने बीएसएफ जवान को नहीं छोड़ा। जवान की पत्नी ने आज सुबह बीएसएफ के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात अधिकारियों के साथ मुलाकात की। वह सोमवार देररात चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। बीएसएफ के निर्देश पर जवान की पत्नी ने आज फिरोजपुर में भी मीडिया से बातचीत नहीं की।