Sunday, May 4, 2025

शाइना एनसी ने की ‘वेव्स’ की तारीफ, उल्लू ऐप के ‘हाउस अरेस्ट’ पर उठाए सवाल

मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने ‘वेव्स’ के दौरान मीडिया से बात करते हुए सम्मेलन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की। शाइना एनसी ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘वेव्स’ समिट समय की जरूरत है। शाइना एनसी ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री भारत में कितना बड़ा रूप ले चुकी है। यह केवल कंटेंट क्रिएटर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों को भी जोड़ता है। मैं मानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दो कदम आगे चलते हैं और ऐसे सम्मेलनों का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई दौरे और अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर संजय राउत की टिप्पणी पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “कौन हैं संजय राऊत जी और उनकी सर्टिफिकेट की आवश्यकता किसे है? प्रधानमंत्री मोदी को करोड़ों भारतीयों ने चुना है और उन पर जनता का पूरा विश्वास है। उन्होंने हमेशा देश की अपेक्षाओं को पूरा किया है। उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति पर कोई संदेह नहीं है।

राऊत के पास विवादित टिप्पणियों के सिवा कुछ बचा नहीं है। सुबह-शाम एक ही राग अलापते हैं। संजय राऊत मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।” शाइना एनसी ने उल्लू ऐप के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दे किसी सीमाओं में बंधे नहीं होते। हर महिला चाहती है कि उसका वस्तुवादीकरण न हो और अभद्र भाषा का प्रयोग न हो। ऐसे शो का हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इन्हें न दिखाया जाए। इसे केवल बैन करना ही काफी नहीं है, ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर गंभीर चर्चा की जरूरत है। इसके अलावा, जाति जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर शाइना एनसी ने प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2020 से ही जाति जनगणना को लेकर बात कर रहे हैं। लेकिन, कोविड महामारी के चलते यह प्रक्रिया रुक गई। यह एक महत्वपूर्ण पहल है ताकि भारत सुरक्षित और संगठित रहे। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय