Sunday, May 4, 2025

एनटीए की नीट परीक्षा आरम्भ, लखनऊ में अभिभावक से नोकझोंक

लखनऊ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए लखनऊ में 73 परीक्षा केन्द्रों पर अपराह्न दो बजे से परीक्षा आरम्भ हुईं। इससे पहले परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षा देने पहुंचें परीक्षार्थियों की गहनता से चेकिंग की गयी। अलीगंज क्षेत्र में एक परीक्षा केन्द्र पर अभिभावक के मुख्य गेट से भीतर आने पर उन्हें बाहर किया गया। जिस पर नाराज अभिभावक और सुरक्षाकर्मियों में नोकझोंक भी हुई।

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

 

[irp cats=”24”]

लखनऊ विश्वविद्यालय, के.के.सी. कालेज, विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस जैसे परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को भारी भीड़ जुटने पर यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए उपायुक्त यातायात कमेलश दीक्षित ने कमान सम्भाल ली। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के पहुंचने के परीक्षा केन्द्र के निकट वाहनों को लगाने से उधर से गुजर रहे वाहनों को खासा कठिनाईयों को सामना करना पड़ा। हनुमान सेतु से आईटी चौराहा, चारबाग से कण्टोमेंट मार्ग, अलीगंज तिराहा मार्ग पूरी तरह से जाम का शिकार हुआ।

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया

लखनऊ की तरह ही उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी नीट परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर खासा इंतजाम किये गये थे। परीक्षार्थियों के हाथों में बंधे धागे, फोन लीड, इलेक्ट्रानिक यंत्र, पानी की बोतलें, मोबाइल फोन, जेवर गहने इत्यादि को परीक्षा केन्द्र के बाहर ही निकाल दिया गया। परीक्षार्थियों की करीब पांच से सात मिनट की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सका।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय