Tuesday, May 6, 2025

बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, दो की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिले के नूरपुर थाने के गुहावर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 30 लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कई लोग सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में करीब 20 लोग चोटिल हो गए। हादसे में, एक चार साल की बच्ची और 21 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग रतनगढ़ थाना शिवाला कला निवासी नरेश कुमार के भांजे की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यह शादी मुरादाबाद के दिलायत नगर थाना कांठ में हो रही थी।

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 17 लोगों को चोट आई है, जिनमें से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसपी देहात विनय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 17 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक चालक भी पुलिस की हिरासत में हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले, 3 मई को मथुरा में एक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह भीषण टक्कर थाना जैत क्षेत्र के छटीकरा देवी-आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के समीप एक मोड़ पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार थार और सवारी टेम्पो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो और थार के परखच्चे उड़ गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय