Saturday, May 10, 2025

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स पर भड़कीं रूपाली गांगुली, दे दी ये नसीहत

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर साफ तौर पर दोनों देशों के कलाकारों पर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान पर नाराजगी जताने के बाद अब अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने एक पोस्ट शेयर कर पड़ोसी देश के कलाकारों को नसीहत भी दे डाली। रूपाली ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके हालिया पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि यह अभिनेता फवाद खान के लिए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर पोस्ट में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अनफॉलो करने से आपके देश में कोई सुधार नहीं आएगा। सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहें, यही पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा।” गांगुली ने लिखा, “आपके फॉलो या अनफॉलो करने से किसी कलाकार को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं। मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं, एक गर्वित भारतीय। जय हिंद, जय भारत।

”अभिनेता फवाद खान का इंस्टाग्राम हैंडल भारत में ब्लॉक है। उनके बयान के स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए आतंकवादियों के लिए दुख जताया था। पोस्ट में लिखा था, “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ करता हूं।” पोस्ट में लिखा था, “सभी से विनम्र निवेदन है, भड़काऊ शब्दों से आग में घी डालना बंद करें। समझदारी की जीत हो।” रूपाली ने इस पोस्ट को लेकर फवाद खान को जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था, “आपका भारतीय फिल्मों में काम करना हमारे लिए भी शर्मनाक था।” इस बीच बता दें कि भारत के खिलाफ बोलने वाले पाकिस्तानी एक्टर्स की सूची में फवाद खान के अलावा कई दूसरे नाम शामिल हैं। इसमें हनिया आमिर, सजल अली और माहिरा खान जैसे कलाकारों का भी नाम शामिल है। इन पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कायरतापूर्ण बताया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय