Saturday, May 10, 2025

मेरठ में महिलाओं ने दरोगा का सिर फोड़ा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

मेरठ। मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के लावड़ कस्बे में भाइयों के आपनी विवाद में दरोगा का महिलाओं ने सिर फोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर युवक और महिलाओं को जमकर पीटा। पीड़ितों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई है।

 

भारत के 26 शहरों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन से हमला, सभी हमले किए गए नाकाम​

 

लावड़ के जाटान मोहल्ला निवासी सतपाल के बड़े बेटे सुनील और छोटे बेटे सुशील का संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सुनील ने जमीन पर कुछ सामान रख दिया। सुशील ने विरोध करते हुए सामान उठाकर फेंक दिया। इसी को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट हो गई।

 

बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी

 

सुनील ने लावड़ पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत करते हुए तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सुशील को हिरासत में लेकर चौकी आने लगी। इसी बीच सुशील की पत्नी कविता व मां जगरोशनी ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी। महिलाओं ने दरोगा का सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

 

सूचना पर पहुंची अन्य थानों का फोर्स भी पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने सुशील समेत कई महिलाओं पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर भी पीटा गया। पीड़ित लोग एसएसपी कैप कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय