Thursday, May 15, 2025

मेरठ में रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, अंबाला एक्सप्रेस के लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

मेरठ। परतापुर क्षेत्र में पूठा फाटक पर एक युवक द्वारा रेलवे ट्रैक पर लेट जाने से अंबाला एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। लोको पायलट की सतर्कता से युवक की जान बच गई, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद युवक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।

मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !

 

घटना आज रविवार दोपहर करीब 11 बजे की है, जब नीली शर्ट और जींस पहने एक युवक रेलवे ट्रैक पर घूमता दिखाई दिया। जैसे ही दिल्ली की ओर जा रही अंबाला एक्सप्रेस ट्रेन पास आई, युवक अचानक ट्रैक पर लेट गया। लोको पायलट ने समय रहते उसे देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।

 

पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत

 

ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री घबरा गए और डिब्बों में हलचल मच गई। इस बीच युवक खेतों की ओर भाग निकला। गेटमैन की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान और मानसिक स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय