बिजनौर- अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी व मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार शाहपुर जमाल अफजलगढ़ निवासी अभिषेक पुत्र पूरन सिंह व उसका दोस्त अभय पुत्र वीर सिंह 25 वर्ष थाना कांठ के पास किसी गांव से अपनी मौसी के यहां से होकर अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़त हो गई।
शामली में व्यापारी को मिली 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी, बच्चों की हत्या की दी धमकी
इसमें बाइक चला रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त अभय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट भी लगा रखा था।