-सुभाष शिरढोनकर
‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह
सुभाष शिरढोनकर
निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्देशित हिंदी और बंगाली में एक साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली पहली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (2025) में नजर आने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह हर किसी को भौंचक्का कर देने वाली अपनी खूबसूरती, ग्लैमर और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।
वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (2025) में उन्होंने एक पॉलिटिशियन पूजा चोपड़ा का अहम किरदार निभाया है जिसे काफी सराहा जा रहा है। उनके इस किरदार ने हर वर्ग के ऑडियंस पर गहरा असर छोड़ा है। इस सीरीज का पहला पार्ट ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ साल 2022 में रिलीज़ किया गया था।
30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुई चित्रांगदा के पिता निरंजन सिंह चहल भारतीय सेना में कर्नल थे। चित्रांगदा का भाई दिग्विजय सिंह चहल, एक गोल्फर हैं।
सेना की पृष्ठभूमि वाला परिवार होने के कारण चित्रांगदा का बचपन राजस्थान कोटा, उत्तर प्रदेश के बरेली और मेरठ में बीता। चित्रांगदा ने अपनी स्कूली शिक्षा मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से पूरी की।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इर्विन कॉलेज से होम साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की। चित्रांगदा एक प्रशिक्षित कथक डांसर भी है।
2001 में चित्रांगदा की शादी मशहूर भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा के साथ हुई थी। उनसे चित्रांगदा को एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है। चित्रांगदा की यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी और 2014 में दोनों का तलाक हो गया।
चित्रांगदा ने दिल्ली में रहते हुए कई विज्ञापनों और ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की। अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ में चित्रांगदा सिंह पहली बार नजर आई थीं। मशहूर गीतकार गुलजार के म्यूजिक वीडियो ‘सनसेट पॉइंट’ से उनकी पहचान बनी।
इस वीडियो को देखकर फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने उन्हें फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2005) के लिए कास्ट किया जो कि उनकी डेब्यू फिल्म बनी।
इस फिल्म में गीता राव के किरदार में वे बेहद प्रभावशाली नजर आईं। फिल्म को ऑडियंस और क्रीटिक्स से खूब सराहना मिली और उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया।
इसके बाद चित्रांगदा ने ‘सॉरी भाई’ (2008), ‘ये साली जिंदगी’ (2011) ‘देसी बॉयज’ (2011) ‘इन्कार’ (2013) ‘मी और मैं’ (2013) ‘गब्बर इज बैक’ (2015) ‘बाजार’ (2018) ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ (2018) ‘बॉब बिस्वास’ (2021) ‘गैसलाइट’ (2023) जैसी अनेक ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर और कॉमेडी फिल्मों में काम किया ।
‘देसी बॉयज’ (2011) उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी जबकि फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ (2015) में उन्होंने जो आइटम सॉंग ‘आओ राजा’ किया वह काफी पॉपुलर हुआ। डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘गैसलाइट’ (2023) में सारा अली खान की सौतेली मां रुक्मणी के किरदार में उनके काम को काफी पसंद किया गया।
चित्रांगदा ने 2018 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सूरमा’ से फिल्म प्रोडक्शन की शुरूआत की जिसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में थे। उनकी यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक थी जिसे ऑडियंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
चित्रांगदा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस छवि के साथ-साथ संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 49 साल की उम्र में भी वह अपनी फिटनेस और स्टाइल से युवा अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा हैं हालांकि इसे काफी कान्फिडेंशल रखा गया है कि तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में उनकी जोड़ी किसके साथ होगी लेकिन जिस तरह से ‘देसी बॉयज’ में अक्षय कुमार के साथ उनकी जबर्दस्त कैमिस्ट्री नजर आई थीं, इससे लगता है कि उन्हें अक्षय कुमार के अपोजिट पेश किया जाने वाला है। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।