मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी निवासी आबिद ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को शिकायत करते हुए बताया कि उनके छोटे भाई की दोनों किडनी खराब हैं। काफी समय से एक अस्पताल में भाई का उपचार चल रहा है।
भारत-पाक के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के उपाय रहेंगे जारी
पीड़ित के अनुसार 13 मई को सुबह के समय भाई के लिए घर से खाना लेने के लिए गए थे। जहां उन्होंने देखा की उनके घर का ताला टूूटा हुआ था। आरोप है कि सेफ में रखे 2.75 लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी, चांदी का हारफूल व आधार किलो चांदी की पाजेब गायब थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।