मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ के आलमगिरपुर बढ़ला सौंदत संपर्क मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक अंकित की मौके ही मौत हो गई। उसका साथी मोनी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेरठ भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
ग्राम अमरसिंहपुर निवासी अंकित (23) और मोनी (22) बाइक पर शहर से अपने गांव लौट रहे थे। जब आलमगिरपुर बढ़ला सौंदत संपर्क मार्ग पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौत हो गई। मोनी घायल हो गया। वाहन चालक वाहन समेत भाग गया। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आए।
ट्रंप भारत के बयान से हुए गुस्सा, दिया बड़ा झटका, एपल से कहा – भारत में न लगाएं फैक्ट्री
मृतक अंकित पेशे से मजदूर और अविवाहित था। मौत से मां मुनेश, भाई राहुल, बहन पारूल, स्वाति, प्रीति का रोकर बुरा हाल बना हुआ है। अंकित सबसे छोटा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक पीड़ित परिजनों घटना के संबंध में वाहन चालक के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने अपनी ओर से ही सूचना दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।