Sunday, May 18, 2025

गाजियाबाद में होटल बिल को लेकर विवाद ने पकड़ी तूल, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की एंट्री से बढ़ी तनाव की स्थिति

गाजियाबाद। पुराना बस अड्डा चौकी के पास स्थित राजू शाकाहारी होटल में एक मामूली बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। यह विवाद तब और बढ़ा, जब भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी की एंट्री ने स्थिति को और तूल दे दिया। आरोप है कि वेटर और होटल संचालक के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया, हालांकि होटल संचालक की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

घटना शुक्रवार शाम की है, जब दो युवक राजू शाकाहारी होटल में खाना खाने पहुंचे। खाने के बाद जब वेटर ने 170 रुपये का बिल थमाया, तो युवकों ने उसे दबंगई दिखाते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, और होटल संचालक बबलू पाल ने युवकों से बिल का भुगतान करने का आग्रह किया, लेकिन वे बिना पैसे दिए ही वहां से चले गए।

SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई

होटल संचालक बबलू पाल के अनुसार, इसके कुछ ही देर बाद भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी अपनी कार से होटल पहुंचे और वेटर व संचालक को धमकाने लगे। इसके बाद दोनों युवक फिर से होटल पहुंचे और वेटरों के साथ मारपीट की। संचालक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। आरोप है कि भाजपा नेता घटना स्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने युवकों को रोकने का प्रयास नहीं किया।

https://royalbulletin.in/former-mla-pramod-utwal-said-the-tricolor-journey-took-out-on-the-success-of-operation-sindoor-this-is-the-result-of-the-strictness-of-the-government/338643

पुराना बस अड्डा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि यह विवाद केवल बिल के भुगतान को लेकर था। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि होटल संचालक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, और यदि तहरीर दी जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

भा.ज.पा. युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और वे मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगे।

घटना के बाद भाजपा नेता की एंट्री और उनकी गाड़ी देखकर इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। भाजपा के झंडे लगी गाड़ियों का घूमना और भाजपा पदाधिकारी की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा को अनुशासित पार्टी के रूप में जाना जाता है, लेकिन ऐसे विवादों में पार्टी के नेताओं का नाम जुड़ना पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

इस प्रकरण में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि होटल संचालक ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी। मामले में भाजपा नेता की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना है कि पुलिस और भाजपा युवा मोर्चा इस मामले को किस तरह से संभालते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय