Saturday, May 17, 2025

“गाजियाबाद में जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 142 शिकायतें प्राप्त”

गाजियाबाद। शासनादेश के तहत, माह के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में, जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

मुज़फ्फरनगर में  छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट, तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक

एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, और मौके पर 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सिंह, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम लोनी, तहसीलदार लोनी, नगर पालिका, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

इस प्रकार, तीनों तहसीलों में मोदीनगर से 51, सदर से 54 और लोनी से 37 शिकायतें प्राप्त हुईं। कुल मिलाकर 142 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अध्यक्ष महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय