मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में गांव लखवाया के सामने मंडप से बाइक चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नीशू व ईशू व ईशांत निवासी अरनावली थाना रोहटा के रूप में हुई है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव के ग्रामीण संजय अपनी बेटी के साथ बीती नौ मई को बाइक से लखवाया गांव के सामने बने मंडप में शादी में शामिल होने के लिए आया था। मंडप के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस बाइक बरामद करने पहुंची तो बाइक के पुर्जे अलग मिले। दोनों चोर बाइक काटकर पुर्जे बेचने की तैयारी कर रहे थे।