Saturday, May 24, 2025

मुज़फ्फरनगर में बारात में चला लात-घूंसा और बेल्ट, आपसी झगड़े में एक बाराती घायल

खतौली। बारात से लौटते वक्त मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे एक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना थाना क्षेत्र के गांव भैंसी की है, जहां बारातियों से भरी एक बस में आपसी विवाद अचानक हिंसा में बदल गया।

BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज

जानकारी के अनुसार, गांव भैंसी निवासी मुस्तकीम के बेटे की बारात वापसी के दौरान बस में सवार बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाराती फुरकान पुत्र मुन्ना ने अचानक दूसरे बाराती छोटू पुत्र पप्पू पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पूरा मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बाराती आपस में भिड़ गए।

सलमान खान के घर जबरन घुसीं ईशा छाबड़ा को बांद्रा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

बस में लात-घूंसे चलने लगे और बेल्ट से मारपीट तक नौबत आ गई। झगड़े में छोटू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे बारातियों को फटकार लगाकर शांत किया। घायल छोटू को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर के किसान का गोली लगा शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या ?

इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और झगड़े की पूरी परिस्थिति को खंगाला जा रहा है।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय