Wednesday, November 6, 2024

मुज़फ्फरनगर में पुलिस को बिजलीकर्मी से पंगा पड़ा महंगा, काट दी थी बिजली, अब फ्री की बिजली मिलनी बंद, लग गया है मीटर

मोरना। विद्युत कर्मचारी की बाइक का  चालान काटना पुलिस को उस समय महंगा साबित हो गया, जब कर्मचारी ने विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए मोरना चौकी व पुलिस आवास का केबिल काट कर पुलिस विभाग की किरकिरी कर दी थी। रविवार  को पुलिस चौकी पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाया गया है।

भोपा थाना क्षेत्र की मोरना चौकी पर अब मुफ्त बिजली की सुविधा को विद्युत विभाग द्वारा समाप्त कर मीटर लगा दिया गया है। बीते शनिवार की शाम भोपा विद्युत उप केंद्र पर तैनात संविदा कर्मी वतन कुमार की बाइक का चालान उस

समय काट दिया गया गया था, जब वह अपने दो साथियों के साथ गांव मोरना में विद्युत लाइन के फॉल्ट को सही कर वापस उपकेन्द्र लौट रहे थे।

भोपा गंग नहर पुल पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तीन सवारी देखकर पुलिस ने विद्युत कर्मियों का चालान काट दिया। विद्युत कर्मियों ने भोपा पुलिस से चालान न काटने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने विद्युत कर्मियों का चालान काट दिया, जिससे नाराज विद्युत कर्मियों ने थाने के क्वार्टरों में चल रही बिजली अवैध बताकर काट दी, जिसके बाद विद्युतकर्मी मोरना पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी के केबिल को भी अवैध बताकर काट दिया, जिसके बाद पुलिस चौकी व पुलिस क्वार्टर पर अँधेरा छा गया था। रविवार को फजीहत होने के बाद मोरना चौकी पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगा दिया गया है। अब पुलिस विभाग को फ्री मिलनी बंद हो गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय