मेरठ। एके 47 और चाइना पिस्टल के शौकीन अनिल दुजाना को हथियारों का शौक था। वह अपने पास हमेशा चाइनीज पिस्टल रखता था। बताया जाता है कि चाइनीज पिस्टल का वजन मात्र 800 ग्राम होता है। वजन में तो कम होती ही है साथ ही यह काफी छोटी होती है जो अच्छी तरह से कहीं भी छिपाई जा सकती है।
दोनों हाथ से हथियार चलाने का माहिर था अनिल दुजाना
बताया जाता है कि गैंगस्टर अनिल दुजाना दोनों हाथों से हथियार चलाने का माहिर था। इसलिए वो अपने पास हमेशा दो पिस्टल रखता था। वारदात के दौरान वह अपने शिकार पर दोनों हाथों से गोलियां चलाता था। इसके अलावा अनिल दुजाना गैंग के पास एके 47 भी थी। अनिल दुजाना एके 47 का उपयोग भी एक शादी समारोह में सुंदर भाटी को मारने के लिए कर चुका है। यहीं कारण रहा कि सुंदर भाटी आज तक जेल में है और वो अनिल दुजाना के डर से जेल से बाहर नहीं आया।
अब जबकि अनिल दुजाना का खात्मा हो गया है तो सुंदर भाटी का एनसीआर और पश्चिम यूपी के जिलों में एकछत्र साम्राज्य हो गया है। हालांकि यूपी एसटीएफ की सूची में सुंदर भाटी और उसके गिरोह के छह लोगों के नाम भी शामिल है।