सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में बादशाहीबाग चौकी इंचार्ज असगर अली ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों रविन्द्र पुत्र नारायण, दिनेश पुत्र बहादुर व बलवीर पुत्र देवीराम निवासीगण ग्राम हरिपुरधार जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
चौकी इंचार्ज असगर अली ने पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल संजय धामा, अफसर अली व जय किशन के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान शराब से लदी पिकअप गाड़ी को भी हिरासत में ले लिया है। तलाशी के दौरान पकड़ी गई पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर को पुलिस ने मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।