सहारनपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए विकसित की जा रही पांच कालोनियों पर बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। सहारनपुर में अवैध कालोनियों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है।
विकास प्राधिकरण की सचिव रामजीलाल ने बताया कि टपरी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 20 बीघा भूमि पर अनाधिकृत कालोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। दाबकी जुनारदार में गोल्डन ट्रेडर्स के सामने करीब 25 बीघा भूमि को विभिन्न आकारों के भूखंडों में विभाजित कर कालोनी विकसित की जा रही थी। टपरी रोड पर जगदीश गार्डन कालोनी गेट के सामने करीब चार बीघा भूमि पर ईंटों के बीच मिट्टी का फड तैयार करके एक रास्ता बनाकर अवैध रूप से प्लाट बेचे जा रहे थे। स्टार पेपर मिल के लकड़ी का गोदाम के निकट लगभग पांच बीघा कृषि भूमि को विभिन्न आकारों के भूखंडों में विभाजित करते हुए अनाधिकृत कालोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
इसके अलावा सड़क दूधली बुखारा रोड दाबकी जुनारदार में करीब चार बीघे भूमि पर ईंटो के बीच मिट्टी की फड तैयार करके अवैध रूप से प्लाटिंग करके प्लाट बेचे जा रहे थे। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि अवैध रूप से विकसित की जा रही इन कालोनियों में विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस दौरान अवर अभियंता रोहित कुमार, मेट विश्वास कुमार शर्मा, राहुल कुमार, रिजवान अली, वैभव, सतेन्द्र कुमार, आबिद आदि शामिल रहे।