Thursday, January 23, 2025

मंत्री संजय निषाद ने दारुल उलूम पर दिया विवादित बयान, कही ये बड़ी बात

मुजफ्फरनगर। जिले में आज कैबिनेट मंत्री ( मत्स्य विभाग ) डॉ संजय कुमार निषाद ने आज मुज़फ्फरनगर में दौरे के दौरान निरीक्षण भवन में पत्रकारों से एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का मंडली सम्मेलन है व जो युवा कार्यकर्ता समर्पित एवं सम्मिलित हैं और संगठित है तो उन कार्यकर्ताओं का आज के दिन में कार्यकर्ता किसी पार्टी की रीढ़ होते हैं व प्राण होते हैं जो प्रण करते हैं कि काम करना है एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रण कर रखा है कि हमारी छवि के अनुसार भगवान राम निषाद राज के गले मिला करते थे और उन्हें कि सेना लेकर रावण राज खत्म किया था हमारे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि हमारी जो सेना है वह मोदी के साथ खड़ी है वह पूरे देश से रावण राज खत्म किया जाएगा और फिर राम राज आएगा।

उन्होंने कहा कि सभी बेटे आईएएस नहीं हो जाते हैं एक और को देखा जाता है वह कुछ अखाड़े के पहलवान होते हैं तो कुछ भाड़े के पहलवान होते हैं तो कांग्रेस ने कुछ भाड़े के पहलवान रख रखे हैं व उनकी आदत रही है, अब कांग्रेस समाप्त पार्टी हो रही है व इतिहास के पन्नों में जा रही है और पन्ने में जाकर गुमराह कर रही है और एक काली करतूत को कांग्रेस छुपा रही है कि जो मुकुल वसई से मेरी फ़ाइल का करवाई, 70 साल मछुआरों के लिए ₹1 नहीं दिया, 70 साल किसी मछुआरे के बेटे को कैबिनेट मिनिस्टर नहीं बनने दिया, 70 साल में हमारे लिए कोई विभाग नहीं खुला और कहीं हमारे विभाग में उर्दू अनुवादक भर्ती कर दिया तो क्या मछली उर्दू पढ़ती है या निषाद उर्दू पढ़ता है तो यह तो सपा-बसपा व कांग्रेस की काली करतूत है एवं और आरक्षण के मुद्दे पर जहां तक सवाल है आज निर्णायक दौर में है व कांग्रेस ने फ़ाइल गायब करवा दी उनके खिलाफ मुकदमा करा दिया एवं जाकर शेलजा व मुकुल वशनीय के खिलाफ धरना दे असली निषाद है तो, 9 साल बेमिसाल है व मे अंदर गया हूं तभी तो फाइल ढूंढी है व मुकदमा हुआ है एवं 70 साल में तो कुछ हुआ नहीं और मोदी आए तभी इनके खिलाफ मुकदमा हुआ है व निर्णायक दौर में है कि माननीय योगी जी को मेने 18 दिसंबर 2021 को पत्र दिया व 20 दिसंबर 2021 को उन्होंने पत्र आरबीआई को भेजा व 70 साल में मैंने लड़ाई जीती है ये आरबीआई ने सबसे पहले एक्सेप्ट किया।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां रजिस्टर्ड है और इनकी गिनती भी होती थी वह इनका नाम उप जातिया अब पिछड़ी में पड़ गई है यह सामाजिक न्याय मंत्रालय का है और सामाजिक न्याय मंत्री ने इसे एक्सेप्ट किया है, देखिए वह उनका निजी फैसला हो सकता है वह यह तो इनका काम ही है लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं जहां किला है वहां मस्जिद बना दो एवं जहां मंदिर है वहां मस्जिद बना दो अरे मस्जिद कहीं भी बन सकती है और इबादत कहीं भी हो सकती है और वह तो यही चाहते हैं कि हमारे लोग अस्वस्थ रहें क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है जिससे स्वस्थ विचार आते हैं एवं योगा स्वास्थ्य के लिए है तो वह अपने समाज को अस्वस्थ रखना चाहते हैं कि अस्वस्थ रहेंगे तो अच्छे विचार आएंगे नहीं और अच्छे विचार नहीं आएंगे तो यह पीछे-पीछे घूमेंगे एवं अगर स्वस्थ हो जाएंगे तो आईएस, डीएम, पिसीएस हो जायेगे और पढ़ लिख कर बड़े हो जाएंगे तो उनके पीछे घूमेंगे दाढ़ी वालों के और इन्हीं लोगों ने तो मुसलमानों का बेडा गर्ग किया है क्योंकि इन्होंने सपा बसपा व कांग्रेस को वोट डलवाया एवं रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों का आज मोदी जी ही इलाज करा रहे है।

मोदी ही अनाज दे रहे हैं व अन्य व्यवस्था दे रहे है, अभी आपके माध्यम से संज्ञान में आया है मैं अधिकारियों से अभी बात करूंगा जांच कराएंगे जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, देखिए मैं कश्यप समाज के साथ खड़ा हूं एवं मेने कहा है मैं अधिकारियों से अभी समीक्षा करके जांच लिखूंगा जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और मे तो योगी जी को धन्यवाद दूंगा की कोई भी घटना होती है उसमें जांच लिखते हैं और जांच में जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, वह तो दाढ़ी वाले नहीं चाहते कि मुसलमान हो पाए एवं हम लोग चाहते हैं कि सब लोग भारतीय हो व हमारे लोगों में भी धर्म परिवर्तन किये गए और मुगल तलवार लेकर आए थे और गर्दन पर साढे 700 वर्ष तलवार रखकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया तो इसीलिए वह नहीं चाहते कि हमारे लोग शिक्षित हो लेकिन हम चाहते हैं कि हर धर्म से हर वर्ग के लोग बिना भेदभाव के भारत के सभी लोग क्योंकि हमने मुसलमानों को अपने विभाग में पट्टे व तालाब दिया है।

और योजनाओं का लाभ दिया है, 70 साल अगर कांग्रेस ने खाया है तो जब तक इनको हम खत्म नहीं कर देंगे जो आरक्षण के विरोधी है जिनमे कांग्रेस विरोधी है सपा व बसपा विरोधी है ओर यह सारे लोग लटकु राम बनाकर हमारे लोगों को गुमराह करके आरक्षण एवं हमारे अलावा कौन उनका वकील है और वकील तो रखे थे भाड़े के जितने पहलवान थे वह भाड़े के पहलवान थे एवं भाड़ा लिया और खत्म और हम लोग अखाड़े के पहलवान पैदा कर रहे हैं, आज का समाज मेरे साथ है एवं आरक्षण के मुद्दे को सारा ज्ञान हमने दिया है, एविडेंस हमने दिया है अगर पत्र हमने दिया है तो प्रमाण पत्र भी हम देंगे और हमें बेईमान वाला सिस्टम नहीं चाहिए संविधान वाला चाहिए और संविधान वाला लेने के लिए संविधान यहां लागू होता है एवं जिस तरह हाथी वाले गए संविधान लागू हुआ तो निषादराज वाले भी जाएंगे वे संविधान लागू हो जाएगा।

और सभी कश्यप में मछुआरे समाज के लोगों से अपील करता हूं की आए और जय निषाद राज का झंडा उठाएं और लोकसभा में पहुंचा कर अपना संविधान लागू कराएं, यह लव जिहाद व लेंड जिहाद यह दोनों तो उनका एक पेशा है एवं हमारी सरकार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे जितने भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो रही है एवं अब कानून बनने जा रहा है किसके खिलाफ कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं और भारत अब भारतीयों का है व भारतीय सभ्यता का है और इसके कानून को जो मानेगा वही यहां रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!