मेरठ। दिल्ली रोड पर सदर तहसील के पास बाइक सवार बदमाशों ने रोडवेज बस रुकवाई। इसके बाद खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर बस में सवार सराफा से ढाई लाख कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने ठगी और जबरन वसूली का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
देहलीगेट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि गांधी रोड बड़ौत निवासी राजकुमार वर्मा की राजकुमार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सुबह वह शहर सराफा बाजार में धेवते ध्रुव वर्मा के साथ आए थे। भतीजे की शादी के लिए सोने और चांदी के जेवरात खरीदे। इसके बाद घंटाघर से ई-रिक्शा में बैठकर रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे।
जहां से बस में सवार हुए। जब सदर तहसील मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे एक युवक ने बस रुकवा ली। बस में चढ़े युवक ने पुलिसकर्मी बताया और एक आईकार्ड दिखाकर उनको नीचे उतार लिया। नीचे खड़े दूसरे युवक ने बैग की तलाशी के दौरान सोने के आभूषण की पुड़िया निकाल ली। इसके बाद मौका पाककर दोनों युवक बाइक से जली कोठी की ओर फरार हो गए।