नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन में तैनात एक कनिष्ठ सहायक (जेए) को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एजेन्सी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक जेए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ऐसा आरोप था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से नई दिल्ली में कीर्ति नगर में अपनी टायर मरम्मत की दुकान चलाने की अनुमति देने के लिए 2.25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से कथित रूप से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई ने कहा कि आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई। आरोपी को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।