Tuesday, December 17, 2024

‘भेद भरम’ का पहला पोस्टर जारी

अपनी शानदार कहानी कहने की कला और व्यावसायिक सफलता के साथ दिल को छूने वाली फिल्मों के लिए जाने जाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह, अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। अपनी प्रोडक्शन कंपनी सनशाइन पिक्चर्स के साथ, वे डीडी नेशनल के साथ पार्टनरशिप में भेद भरम- रहस्यों का मायाजाल नाम का नया शो लेकर आ रहे हैं।

शो के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है और अब मेकर्स ने एक कैप्शन के साथ इसका पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

क्या आप अनसुलझे रहस्यों का सामना करने के लिए तैयार हैं? भेद भरम- रहस्यों का मायाजाल में ऐसे खौफनाक डर सामने आएंगे, जो आपको सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगे।

18 नवंबर को सोमवार से गुरुवार रात 9:30 बजे डीडी नेशनल पर रिलीज होगा।
हरकिशन मेहता के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित यह शो 18 नवंबर से ऑन-एयर होगा। भेद भरम के साथ, डायरेक्टर अलौकिक और डरावनी शैली की खोज कर रहे हैं, जो अभी ट्रेंड में है। यह शो टेलीविजन के लिए एक ग्रैंड स्केल का वादा करता है। इस शो में यशपाल शर्मा, अतुल कुमार, गौरव चोपड़ा, ऐश्वर्या सखूजा, वैशाली ए. ठक्कर, विशाल मल्होत्रा, प्रणव मिश्रा, दिव्यांगना जैन, वाणीकी त्यागी और समीर धर्माधिकारी जैसे टेलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं।

भेद भरम का डायरेक्शन यूसुफ बसराई ने किया है, इसकी कहानी हरकिसन मेहता ने लिखी है। यह शो सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस और आशिन ए. शाह और रविचंद नल्लप्पा द्वारा को-प्रोड्यूस है।

विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब पर काम कर रहे हैं, जो सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलके बन रही है। ये फिल्म विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है, और आशिन ए शाह ने को-प्रोड्यूस की है। फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह स्टार कर रहे हैं। फिल्म साल के अंत तक रिलीज होने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय