नोएडा। तनाव के कारण घरेलू कलह अब हिंसा का रुप अख्तियार करता जा रहा है। ऐसी ही एक वारदात थाना दनकौर के देवटा गांव में हुई है। घरेलू कलह के बाद पति ने अपनी पत्नी पर पर जान लेवा हमला बोल दिया और चेहरे पर वार कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन बबीता के साथ उसके जीजा नेत्रपाल ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से सना हुआ एक चाकू बरामद किया है।