मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज मलिक ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बागपत क्षेत्र को चरथावल विधानसभा की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है।
विधायक पंकज मलिक ने पत्र में बताया है कि ग्राम बुढीना कला राजवाहा और ग्राम लालूखेडी के मध्य कट के निर्माण की मांग परियोजना निदेशक से की गई है। इसके अलावा ग्राम तितावी व धनसैनी के ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी कराया जाये। गांव जागाहेडी, काजीखेडा के सामने कन्या इंटर कॉलेज और मंदिर में छात्राओं व नागरिकों के सुरक्षित जाने के लिये एक फुटओवर ब्रिज तथा स्कूल की साइड में फुटपाथ का निर्माण कराया जाये।
टाॅल से मुजफ्फरनगर की दिशा में राजवाहे तक सडक के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण होना आवश्यक है। सर्विस रोड के अभाव में किसानों के सामने अपनी फसल को लाने व ले जाने की समस्या रहेगी। ग्राम पीनना में स्थित ग्राम पीनना, खेडी दूधाधारी, बुढीना खुर्द, अमीन नगर, नसीरपुर, लढवा व तितावी मार्ग, जो पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सडक मार्ग है, को अवरुद्ध न कर वहां सडक का यातायात सुगम किया जाना आवश्यक है, इसके लिये अंडर पास अथवा ओवर ब्रिज बनवाया जाये। इस 16 किमी लम्बी सडक से आठ गांव जुडते हैं, इसलिये किसानों के हित में यह कार्य किया जाना आवश्यक है। एनएचआई अधिकारियों से तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है।