गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस कराया। प्रहलाद मोदी बुधवार को अहमदाबाद से गाजियाबाद स्थित प्रताप विहार में अपने एक मित्र के घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से उन्हें हर सप्ताह दो बार (सोमवार और गुरुवार को) डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। उनकी प्राथमिकता रहती है कि डायलिसिस सरकारी चिकित्सालय में ही कराई जाए। उन्होंने बताया कि गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में सरकारी चिकित्सालय में यह सुविधा मिली। सरकारी स्तर पर डायलिसिस सुविधा मिलना अच्छी बात है।
गुरुवार को सुबह आठ बजे प्रहलाद मोदी बिना किसी तड़क-भड़क के डायलिसिस के लिए प्रताप विहार से संजय नगर संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। हमेशा सादगी के साथ रहने वाले प्रहलाद मोदी के साथ न तो कोई लाव लश्कर था और न ही कोई विशेष व्यवस्था, इसलिए किसी को कानों-कान खबर नहीं हो पाई कि प्रधानमंत्री के भाई संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहुंचे हैं। चिकित्सालय में रूटीन के काम यथावत चल रहे थे, वीआईपी आगमन से किसी रोगी को परेशानी नहीं हुई और वह डायलिसिस कराकर निकल गए।
शहर विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल उनकी अगवानी के लिए जरूर पहुंचे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ भवतोष शंखधर के साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ विनोद चंद्र पांडेय और जिला एमएमजी चिकित्सालय के सीएमएस डॉ मनोज चतुर्वेदी की मौजूदगी में प्रहलाद मोदी की डायलिसिस की गई। बता दें कि संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजयनगर में पीपीपी मॉडल पर किडनी की बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।