मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा में एक अधेड़ ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। गुस्साए परिजनों ने आरोपी की धुनाई कर दी और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में एक अधेड़ ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दी। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी कई दिनों से नाबालिग को पैसे का लालच देकर छेड़खानी कर रहा था। जिसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों से की थी। जिसको लेकर परिजनों ने पूर्व में भी आरोपी को समझाया था। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। उधर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।