नोएडा। डिफॉल्टर बिल्डर के खिलाफ आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए रेरा उनके आरसी जारी कर रहा है और इसी कड़ी में रेरा ने काफी दिन पहले सुपरटेक और जेपी बिल्डर के खिलाफ 35-35 करोड़ की आरसी जारी की थी। इस आरसी की रकम जमा न कराने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों बिल्डर के सेल्स ऑफिस को सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने यह करवाई सुपरटेक लिमिटेड और जेपी एसोशिएट दोनों बिल्डरों के खिलाफ की है। एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि दोनों ही बिल्डरों को कई बार नोटिस जारी किया गया था। इसका न तो जवाब दिया गया और न पैसे जमा किए गए।
इसके बाद प्रशासन की टीम ने मंगलवार को एक्शन लेते हुए सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक और सेक्टर 128 स्थित जेपी के कार्यालय पहुंची और कर्मचारियों को बाहर निकालकर दोनों ऑफिस सील कर दिया। वहीं, एसडीएम ने बताया कि वेव ग्रुप पर भी 50 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। ग्रुप की 38 दुकानों की दो बार नीलामी आयोजित की गई, पर कोई बोली दाता नहीं आया। इस संबंध में प्रशासन ने रेरा और डीएम को रिपोर्ट भेजकर मार्गदर्शन मांगा है। एसडीएम दादरी ने बताया कि महागुन पर रेरा का करीब 5 करोड़, अजनारा पर 2.5 करोड़, इको ग्रीन पर 2.5 करोड़ और ग्रेनाइट हिल्स पर 1.5 करोड़ का बकाया है। उन्हें 48 घंटे में बकाया राशि नहीं देने पर कार्यालय सील करने की चेतावनी दी गई है।