मेरठ। मेरठ में मनचलों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पर दुपटटा खींचा जा रहा है तो कहीं छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की जा रही है।
रोहटा थानाक्षेत्र में कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा का एक मनचले ने दुपट्टा खींच लिया और अश्लील हरकत की। बाद में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा के पिता के अनुसार आरोपी आफरीदी ने दूसरी बार छेड़छाड़ की है। वह ऐसे मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत की। एक कॉलोनी की युवती ने बताया कि एक माह से पड़ोसी युवक उसे परेशान करता है। आरोप है कि युवती के भाई ने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी कुछ अन्य साथियों के साथ पहुंचा और घर में घुसकर मारपीट की। लोहियानगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।