शाहपुर। गांव कमालपुर में प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभरा कर गिर गई, छत गिरने से कई बच्चे बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि कुछ देर पहले ही कुछ बच्चे कमरे से बाहर चले गए थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान का कहना है कि कमरों की छत की मरम्मत के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को लिखित में सूचना दी जा चुकी है।
अचानक छत गिरने से क्षुब्ध बच्चों के परिजनों ने स्कूल पर जाकर हंगामा काटा व अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया। गांव कमालपुर में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में रोजाना की तरह बच्चों की पढ़ाई चल रही थी, कि एक कमरे की छत अचानक भरभरा कर गिर गई, गनीमत यह रही कि कुछ देर पहले कुछ बच्चे बाहर चले गए थे और कुछ कमरे में बैठे हुए थे। छत गिरने से बच्चे बाल बाल बच गए।
विद्यालय में छत गिर जाने की सूचना जैसे ही गांव में लगी तो ग्रामीणों ने भाजपा नेता धनकुमार सैनी व ग्राम प्रधान आदि के साथ स्कूल पर जाकर हंगामा करते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इंकार कर दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार व ग्राम प्रधान श्रीमती अनिता ने बताया कि स्कूल की छत ठीक कराने के लिए बीएसए समेत विभाग के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को लिखित में कई बार सूचना दी जा चुकी है, परन्तु अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।