गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद में रात आई आंधी और तूफान ने पूरे शहर में भारी तबाही मचाई है। कई जगह बिजली के खंभे गिर गए और सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदमापुरी में रात आंधी के कारण एक बालिका की जान चली गई।
देर रात आंधी में मकान की छत गिर गई। जिसके मलबे में दबकर एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई। मकान के छत गिरने से तेज धमाका हुआ। लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी चार साल की मासूम को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वही घायल भाई और मां पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रात से कई इलाकों की बिजली गुल
रात आई आंधी और तूफान के चलते कई इलाकों की बिजली गुल है। रात से वसुंधरा, लोनी, सिद्धार्थ नगर और सूर्य नगर में बिजली गुल है। बिजली कर्मी टूटे खंभे और तार दुरुस्त करने में लगे हैं।