सहारनपुर/देवबंद। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सहारनपुर जनपद के विख्यात सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी और देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ परिसर में देवी मां के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड पहुंची।
मान्यता के अनुसार सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में सर्वप्रथम बाबा भूरादेव को प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद भक्तों ने आदि शक्ति मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर मन्नतें मांगी। कुछ श्रद्धालु लेट-लेटकर भी माता के दरबार में शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए गगनभेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गुंजायमान हो उठी।इससे समूचा माहौल भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं द्वारा मेला परिसर में विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। मंदिर व्यवस्थापक राणा आतुल्य प्रताप सिंह द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं पीएसी बल के अलावा डॉग स्क्वायड तैनात की गई है। उधर देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ परिसर में देवी मां के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड पहुंची। सभी भक्तों ने मां बाला सुंदरी देवी के दर्शन कर पूजन-अर्चना कर मन्नतें मांगी।