Thursday, January 23, 2025

झांसी में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ ख़ाक

झांसी। देश भर में तेज से बढ़ रहे तापमान के बीच उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित सीपरी बाजार में बुधवार दोपहर के समय एक दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

 

सीपरी बाजार स्थित एक दुकान कोहली जनरल स्टोर में यह आग लगी। बताया जा रहा है कि दुकान में एसी कंप्रेशर के फटने से आग लग गयी । आग लगने के बाद तुरंत भी दमकमविभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक इस भीषण आग ने 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। इस बीच प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है ।झांसी में आज मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का दौरा है । योगी आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव का शहर में रोड शो है। शहर के संकुचित इलाके से गुजरने वाले इस रोड शो की तैयारियों को लेकर प्रशासन वैसे ही जद्दोजहद कर रहा था। ठीक इसी बीच सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में लगी इस आग के कारण प्रशासन की परेशानी और बढ गयी। आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!