Monday, May 5, 2025

हरियाणा के ‘आप’ प्रभारी ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार की गलती मानी

पानीपत। आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने पानीपत में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में राज्य की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने हरियाणा के जल संकट, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर पार्टी के आगामी रुख को स्पष्ट किया। डॉ. गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की ‘आप’ सरकार पर आरोप लगाया कि वह हरियाणा को पानी देने से इनकार कर रही है, जबकि भाजपा और कांग्रेस इस मुद्दे पर वोट की राजनीति कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “पंजाब और हरियाणा दोनों में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रही हैं, लेकिन इन दोनों पार्टियों की नीयत हरियाणा को पानी देने की नहीं, बल्कि वोट की राजनीति करने की रही है। पंजाब में नेताओं ने कहा है कि ‘एक बूंद भी पानी नहीं देंगे,’ जबकि हरियाणा में लोग यह कहते हैं कि ‘सारा पानी लेंगे।’ दोनों पार्टियां आपस में लड़ते हुए हरियाणा की जनता को पानी से वंचित कर रही हैं।” आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने हरियाणा में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जबकि स्कूलों और अस्पतालों की हालत दयनीय हो चुकी है। डॉक्टरों की कमी है और बेरोजगारी चरम पर है। इन मुद्दों को लेकर हम सुधार की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने 2029 के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्य मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, और अपराध मुक्त हरियाणा होंगे। डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट किया कि हरियाणा की पानी की समस्या का समाधान केवल केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से ही हो सकता है। उन्होंने कहा, “हमने सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बातचीत की जाएगी, ताकि पिछले 50 वर्षों से चल रहे जल विवाद का समाधान हो सके।” उन्होंने हरियाणा की जनता के हक की बात करते हुए कहा, “हरियाणा का गौरव और आत्मसम्मान है। हमें किसी से पानी नहीं मांगना चाहिए। यह हमारा हक है, और हमें वह हक मिलना चाहिए।

[irp cats=”24”]

“डॉ. सुशील गुप्ता ने सिंधु जल संधि पर कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को जाने वाला शत-प्रतिशत पानी वापस भारत लाया जाएगा, लेकिन इतने साल के बाद भी वह पानी वापस क्यों नहीं आया? अब समय आ गया है कि सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया जाए और उसका पानी हरियाणा को मिलना चाहिए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर ‘आप’ नेता ने केंद्र सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका है और हम केंद्र सरकार के साथ हैं। आतंकवादियों ने घर में घुसकर हमला किया और यह कायराना हरकत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित थी।” बैठक में डॉ. गुप्ता ने पार्टी के संकल्प की ओर इशारा करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी हरियाणा में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ काम करेगी। हम प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय