बठिंडा- आप पार्टी के विधायक इंजी अमित रतन के पर्सनल पीए रिशम गर्ग को 4 लाख रुपए की रिश्वत समेत विजिलैंस ब्यूरो बठिंडा ने गिरफ्तार किया है। विजिलैंस विभाग ने इस मामले में आरोपी बताए 2 लोगों में से सिर्फ एक पर की गई कार्रवाई पर विपक्षी नेताओं ने कई सवाल खड़े किए हैं।
विजिलैंस ब्यूरो की टीमों ने रिशम के पटियाला के समाना स्थित आवास पर छापेमारी की। वहीं कांग्रेस, भाजपा समेत शिअद के नेताओं ने एसएसपी विजिलैंस से मुलाकात कर विधायक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
विपक्षी नेताओं ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर विधायक द्वारा उनसे 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाएं है लेकिन आप सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है, जबकि भगवंत मान सरकार अपने आप को ईमानदार सरकार बताती है।
विपक्षी नेताओं ने मांग कि अगर आप सरकार ईमानदार है, तो भ्रष्टाचार में शामिल अपने विधायक पर कार्रवाई करे। वहीं दूसरी तरफ विधायक अमित रत्न कोटफत्ता ने अपने आप को बेकसूर बताया था और उन्हें एक राजनीतिक साजिश के तहत झूठे केस में फंसाने की बात कहीं थी।
उन्होंने यह भी कहा कि रिशम गर्ग उनका पीए नहीं है। वहीं विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने रिशम गर्ग को अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है, ताकि पूछताछ की जा सके।