मुजफ्फरनगर। जनपद में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजरु निवासी शराफत ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी फातिमा की शादी 3 वर्ष पूर्व गांव के ही अजीम पुत्र अशरफ से हुई थी।
आरोप है कि दहेज में लाखों रुपए और सोने चांदी के जेवरात दिए जाने के बावजूद उसकी बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
शराफत ने बताया कि देर शाम उसकी बेटी ने जब अपनी सास से शादी में जाने के लिए जेवर मांगे तो उसके पति व अन्य लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। अतिरिक्त दहेज में रुपयों की मांग की। कोतवाली पुलिस ने प्रिया के पति सहित ससुराल पक्ष के 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली पुलिस ने पिता शराफत की तहरीर पर आईपीसी की धारा 498-A, 323, 324 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।