Sunday, December 22, 2024

मेरठ में आरोपी ने आलाकत्ल और तमंचा बरामद कराया

मेरठ। थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल तमन्चा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कराई है। 27 जुलाई को वादी के भाई गुलफराज से अभियुक्तगण आलिम और सलमान पुत्रगण लाला उर्फ सलीम नि0गण हापुड अडडा कस्बा व थाना किठौर मेरठ द्वारा गाली गलौच करते हुए रंगदारी मागना, रंगदारी न देने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी।

 

जिससे वादी के भाई गुलफराज की गोली लगने से मौके पर मृत्यु हो गई थी। हमले में वादी बाल बाल बच गया था। आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। इस सबंध में थाना किठौर पर वादी तौकीर उर्फ कलवा पुत्र इस्लामुददीन नि0 मौ0 व्यापारियान कस्बा व थाना किठौर मेरठ की तहरीर आलिम और सलमान पुत्रगण लाला उर्फ सलीम नि0गण हापुड अडडा कस्बा व थाना किठौर मेरठ द्वारा वादी व पंजीकृत हुआ था।

 

थाना किठौर की पुलिस द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त आलिम पुत्र लाला उर्फ सलीम नि0 हापुड अडडा कस्बा व थाना किठौर मेरठ जो कि जिला कारागार डासना गाजियाबाद में निरूद्ध था को न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक अग्रिम 48 घंटे पीसीआर पर लाया गया था। अभियुक्त आलिम पुत्र लाला उर्फ सलीम नि0 हापुड अडडा कस्बा व थाना किठौर मेरठ को पीसीआर पर लेकर अभियुक्त से आलाकत्ल 315 बोर तमंचा व 315 बोर कारतूज जिन्दा व घटना में प्रयुक्त बाइक की वरामद की गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय