मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी से पीसीआर पर लाकर तमंचा बरामद किया है। थाना भावनपुर पुलिस आरोपी अभिषेक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजकुमार निवासी अटोरा थाना मवाना मेरठ को कोर्ट के आदेश पर स्वीकृत पीसीआर पर लाई।
आरोपी की निशादेही पर जेई पुलिया से बाग की तरफ रजवाहे पर करीब 20 मीटर चलकर बेल के पेड की जड के पास से एक पारदर्शी पन्नी एक तमंचा 12 बोर, जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा की वृद्धि की गयी है। इसके बाद आरोपी को जिला कारागार मेरठ में दाखिल करा दिया गया।