सहारनपुर (नानौता)। महिला को बहला-फुसलाकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को नगर की प्रकाश कुंज विहार कॉलोनी निवासी सोमपाल पुत्र जगदीश प्रकाश की माता से ग्रहदशा व विपत्ति का झांसा देते हुए कानों के कुंडल ठगने का मामला दर्ज कराया गया था।
मुजफ्फरनगर के लद्धावाला में भी मिला शिवमंदिर, नहीं होती अब पूजा,मुस्लिम करते है सफ़ाई
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में सहारनपुर-शामली हाईवे स्थित मधुसूदन फैक्ट्री मोड़ से कमल हसन पुत्र जमीर हसन निवासी सैफपुर फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस में हुआ हंगामा, बोले किसान- अफसर समस्या सुनते है, हल नहीं करते !
पकड़े गए आरोपी कमल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर महिलाओं को झांसा देकर ठगी करते हैं। नानौता में भी उन्होंने बुजुर्ग महिला से कान के कुंडल झांसा देकर ठग लिए थे। आरोपी पर विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज है।