Tuesday, April 15, 2025

कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में होली खेलने वाले 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई, दो बर्खास्त

कानपुर। कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सफाईकर्मी और पैंट्रीकार स्टाफ के होली खेलने पर राजधानी दिल्ली से कानपुर तक हुड़दंग करते हुए होली खेल रहे हैं। कर्मचारियों ने ट्रेन की बोगी के अंदर ही जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए जिससे कि ट्रेन की सीटें भी गंदी हो गईं। मामले में आरपीएफ ने आरोपितों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटों को गंदा करने पर कार्रवाई करते हुए आठ कर्मियों को हिरासत में ले लिया। वहीं टीएस समेत दो को बर्खास्त कर दिया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 14 मार्च का है। जब राजधानी दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पेंट्री, सफाई कर्मियों और दो अन्य कर्मचारियों ने होली के गानों पर ठुमके लगाते हुए बोगी के अंदर ही जमकर होली खेली। यही नहीं, इस इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर धीरज सिंह की आईडी से लाइव किया गया। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस पर गंभीरता से कार्रवाई की गई है। वीडियो के आधार पर बीएचएस और आईआरसीटीसी कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। होली खेलने के चलते ट्रेन की सीटें भी खराब हो गयीं हैं। मामले में साजिद अहमद, ओमकार, सरवन, आयुष भारती, नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, धीरज कुमार संदीप और को हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ के बाद सोमवार को मुचलके पर छोड़ दिया गया। जबकि टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर मण्डलायुक्त ने की मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की समीक्षा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय